Sunday, 17 March 2019

Reality Of Country India

भारत का काला कृति से सबसे पुराना नाता है।
कला सबसे पहला अविष्कार है जो इस देश में ही सबसे पहले फला फूला तब यह देश सभी देशों का हर यारह से मार्ग दर्शन करता था, इसलिए इस देश को विश्व गुरु कहा गया ।

लेकिन यह सब उस अंग्रेज को नहीं सुहाया उसने सोचा की यह सब तो चमत्कार से कम नहीं है जो यहाँ है वो कही नहीं देखने को भी मिलता है, यह सब तो हमारे पास होना चाहिए, ऐसा तो हमारे देश को होना चाहिए। उसकी इसी जलन का शिकार हमारे देश को होना पड़ा।

ये हमारे देश का इतिहास रहा था कि उसने कभी अपनी सुरक्षा का ध्यान नही रखा था, यह सभी से