Wednesday, 30 January 2019

This is also identity of my bharat country

भारत कभी किसी कॉम या मजहब का दुश्मन नहीं रहा है, भारत हमेशा गलत और बुरे मंसूबो के खिलाफ रहा है ये हर जाती हर कॉम में होते है। जैसे अमीर और गरीब किसी एक जाती में नहीं बल्कि सब जातियो में सामान रूप से पाये जाते है उसी प्रकार देश के गद्दार हर जाती कॉम में पाए जाते है इन्हें हमारे बीच से ही उखाड़ फेकना होगा जबतक की बहुत देर न हो जाये।

ना इंसान बुरा है ना फरिश्ता बुरा है न शैतान इंसबके दुवारा बुराई के लिए किया गया हर काम बुरा है।

अगर शैतान बनना आसान है, तो इंसान या भगवान् बनना इतना भी मुश्किल नही ये मेरा वादा है।